25 जनवरी से होने वाले भरानू उत्सव को किया स्थगित
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 : 25 जनवरी से 28 जनवरी तक तहसील नेरवा के भरानू में आयोजित होने वाले भरानू उत्सव को युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला भरानू के एक सदस्य के आकस्मिक निधन होने की वजह से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष जय लाल हरजेट ने न्यूज़ लाइव7 को दी। हरजेट ने जानकारी देते हुए कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बडी वॉलीबॉल,रस्साकस्सी के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित किया जाना था, लेकिन आयोजक समिति के एक महत्वपूर्ण सदस्य के आकस्मिक निधन के चलते प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। उधर स्थगित की गई प्रतियोगिता को दोबारा कब किया जाएगा इसकी जानकारी बाद में साझा कर दी जाएगी। युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला के अध्यक्ष ने कहा कि दर्शकों और खिलाड़ियों की भावनाए आहत न हो इसके लिए शीघ्र ही भरानू उत्सव की आगामी तिथि निर्धारित की जाएगी, जिसमे प्रस्तावित सभी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित नही हो पाई थी।