बर्फवारी से सड़कें अवरुद्ध, प्रशासन ने किया आग्रह एहतियात बरते लोग
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 : देर रात्रि से शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही ताजा बर्फबारी के कारण एक बार फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और एक दर्जन से अधिक मुख्य सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है और सड़कों पर ताजा बर्फ के कारण फिसलन इतनी ज्यादा हो चुकी है कि इन सड़कों पर सफर करना मौत को दावत देना है। जिन सड़कों के अवरुद्ध होने की जानकारी सामने आई है उनमें चौपाल शिमला मुख्य मार्ग खिड़की चंबी के पास,खड़ापत्थर में ठियोग रोहड़ू, नारकंडा के समीप ठियोग-रामपुर सड़क अवरुद्ध है। जबकि शिमला-ठियोग सड़क पर कुफरी-गल्लू -फागू के नजदीक फिसलन काफी हो चुकी है। प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जातीं, तब तक उपरोक्त सभी मार्गों पर यात्रा न करने से बचे। किसी भी आपात स्थिति में इन 01772812344, 112 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।