कुपवी के धारचांदना में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 4 घायल
चौपाल : शुक्रवार शाम शाम साढ़े पांच बजे कुफरी उपमंडल के धारचांदना में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोग सवार थे । जानकारी के अनुसार धारचांदना पंचायत के धार गांववासी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारात से वापस लौट रहे थे कि चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने से धारचांदना कैंची के पास ऑल्टो कार नंबर एचपी 08c-0133 दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वाहन में पांच लोग सवार थे। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया मृत व्यक्ति की पहचान मेघराम पुत्र मदन सिंह के रूप में हुई है जबकि घायलों में जगदीश पुत्र छाजू राम, शौर्य पुत्र अतर सिंह, रिंकू पुत्र भगतराम व राय सिंह पुत्र मोहीराम शामिल है। सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उधर डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।
घटना पर विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा, पूर्व विधायक डा0 सुभाष मंगलेट, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, कुपवी बीडीसी अध्यक्ष श्याम पंवार, उपाध्यक्ष परमानंद तेगटा, कुपवी प्रधान परिषद के अध्यक्ष देवीराम शर्मा व कुपवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह अचटा सहित दर्जनों लोगों ने दुख प्रकट किया है।