लास्टधार में बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन टॉवर लाइन की टैस्टिंग कल, लाइन व टॉवरों से दूर रहने की विभाग ने की अपील
लास्टधार में बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन टॉवर लाइन की टैस्टिंग कल, लाइन व टॉवरों से दूर रहने की विभाग ने की अपील
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : 66 केवी सैंज से चौपाल संचार लाइन के विद्युतीकरण हेतू हि0 प्र0 रा0 वि0 प0 लि0 द्वारा 1 दिसंबर वीरवार से लाइन का परीक्षण किया जा रहा है। यह लाइन निम्नलिखित गांवों से होकर गुजर रही है। सबंधित विभाग ने इन गांवों तथा आस पास के लोगों से आग्रह किया है कि वे इस लाइन के टॉवरों व लाइन के नजदीक ना जाएं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सबंधित गांव के नाम, सैंज, बलघार, कटियाणा, तिहाणा, मिहाणा, मेहा, नेरी, चिल्ला, देवठी बलसन ,शिरगुली, जंगल चूड़ा, खिड़की, जुब्बड़, चौरी टिपरा ,कुटांडा, खैल, शिलकाईन, कुंबडा, डकाड़ा, देवत व लास्टाधार आदि है।