मुख्यमंत्री के नेरवा दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर, विधायक ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री के नेरवा दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर, विधायक ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल : चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में आम जन-मानस की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाएगा। चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम चौपाल के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। विधायक वर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय नेरवा के परिसर में 21 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शरीक होंगे। बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने अपने विभाग से सबंधित कार्य संभाले गए तथा कार्यक्रम मे हजारों लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। जिसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा 75 वर्षों के विकास सफर को दर्शाती हुई प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश के विकास और प्रगति को दिखाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सभी विभाग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमर कस लें।