
एनएच 707 पर धारवा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायल
एनएच 707 पर धारवा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायल
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 शिलाई : प्रदेश लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं सभी के लिए चिंता का कारण बन गई है । जानकारी के अनुसार टिंबी से हरिपुरधार की तरफ जा रही शिव ट्रेबल्स की निजी बस एन एच 707 पर धारवा के नजदीक चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में कुल 16 लोग सवार थे, जिन में से 13 लोगों को चोटे आई है।
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क तक लाया गया, जहां से108 एंबुलेंस के द्वारा शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निजी बस एचपी17सी- 7015 हर दिन की भांति टिंबी से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी कि धारवा के समीप अचानक बस अनियंत्रित हो गई और चालक ने आपातकाल ब्रेक लगाने की कोशिशें की,लेकिन ब्रेक न लगने के कारण चालक ने बस की स्पीड को कम करने के उद्देश्य से पहाड़ की तरफ मोड़ दिया, जिसके बाद एक बडा हादसा होने से बच गया है।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल शिलाई में प्राथमिक उपचार दिया गया है। इन मे से तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जा रहे है।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि धारवा के समीप हुई बस दुर्घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।