
चौपाल के सरैन में कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी सब-डिवीज़न खोलने को मंजूरी
चौपाल के सरैन में कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी सब-डिवीज़न खोलने को मंजूरी
राजेन्द्र सिंह त्यागी
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : उपमंडल के अंतर्गत हामल क्षेत्र के सरैन में दशकों से चली आ रही लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता कार्यालय की मांग आखिर पूरी हुई। आज हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में चौपाल के सरैन में छह विभिन्न पदों के साथ पीडब्ल्यूडी का सब डिवीजन खोलने की मंजूरी मिल गई है। जिससे क्षेत्र की जनता का उत्साह देखते ही बनता है। इस चीरलंबित मांग को पूरा करने पर हामल क्षेत्र की पांच पंचायतों के अतिरिक्त साथ लगती दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों ने विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व विजट महाराज के भंडारी प्रदीप शर्मा, सरैन पंचायत प्रधान नरेंद्र झरटा, धबास पंचायत प्रधान परम् सिंह ठाकुर, बगाहर पंचायत प्रधान रीना खशाण,उप प्रधान पंकज ठाकुर, उप प्रधान निखिल शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सीता राम ठाकुर, श्याम शर्मा, ललित हिमटा,वरिष्ठ नागरिक नंबरदार मोहर सिंह, शेर सिंह, नम्बरदार मंगतराम, लायक राम व पूर्व प्रधान भोपिंद्र ठाकुर ने संयुक्त ब्यान में कहा उनकी यह मांग विधायक बलवीर वर्मा के अथक प्रयासों व मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से पूरी हुई है।जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन सरैन में खोलने की मंजूरी की सूचना मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र की पंचायतों में मिठाईयां बांटी गई।