नेरवा के रोहाना में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,1 की मौत 2 घायल
नेरवा के रोहाना में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,1 की मौत 2 घायल
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : नेरूवा से 28 किलोमीटर दूर रोहाणा सत्संग भवन के समीप समय मंगलवार दोपहर बाद एक पिंकअप गाड़ी चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे । जिन में से एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर ही फसा है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मृत बतलाया जा रहा है । हालांकि घायल दो अन्य व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए नेरूवा अस्पताल लाया गया है । उधर पुलिस थाना नेरूवा को इसकी सुचना मिल चुकी है तथा पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। खबर मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पबाहन पंचायत के गांव भिकटाड़ की बतलाई जा रही है । यह गाड़ी विकासनगर से गुम्मा नेरूवा की ओर आ रही थी । गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणो का फिलहाल पता नही चल पाया है।
हादसे में जान गंवा चुके व्यक्ति की पहचान मुकेश पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डा0 बमटा तहसील नेरवा के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अजीत पुत्र प्रेम चंद गांव भाबर डा0 बमटा तथा कुंदन पुत्र मोहनलाल झिकनीपुल शामिल है। घायलों का सिविल अस्पताल नेरवा में इलाज चला है।