
गुंसा गांव में गहराया पेयजल संकट,ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर लगाए पेयजल योजना को क्षतिग्रस्त करने के आरोप व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : उपमंडल
गुंसा गांव में गहराया पेयजल संकट,ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर लगाए पेयजल योजना को क्षतिग्रस्त करने के आरोप
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत लालपानी के गुंसा गांव में लोगों को बीते 46 दिनों से पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आज से लगभग 3 दशक पूर्व लोअर गुंसा और लोअर लालपानी के लिए बनी दो पेयजल योजना को इसी पंचायत के एक ठेकेदार ने निजी सड़क बनाते हुए हुए उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । जिसके चलते उपरोक्त दोनो गांव के लगभग 25 से 30 परिवारों पर पेयजल संकट गहरा गया है। समस्या को बढ़ता देख ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल 4 जुलाई को अधिशासी जलशक्ति विभाग नेरवा जितेंद्र गर्ग से मिला और उनसे आग्रह किया गया कि लोगों को आ रही समस्या से उन्हें निजात दिलाएं। हालांकि विभाग ने लोगों को आश्वासन दिया था कि काफी समय से आ रही इस पेयजल समस्या का जल्दी निदान कर दिया जाएगा, अब जब कि विभाग से मिले 20 दिन हो चुके है, इन 20 दिनों में विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। प्रभावित लोगों ने ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस बारे मे सबंधित ठेकेदार से भी आग्रह किया गया कि उनके द्वारा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है, वे इस का कोई समाधान करें, लेकिन उनकी ओर से भी कोई संतोषजनक जवाब सामने नही आया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रामलाल शर्मा, कुलदीप सिंह व श्याम लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी 2 किलोमीटर दूर नदी से ले जाना पड़ रहा है, कुछ लोग अपनी पीठ में पानी ला रहे है तो कुछ टैंकर से गांव के लिए पानी पंहुचा रहे है। लोअर गुंसा व लोअर लालपानी के दो दर्जन लोगों ने विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा व जलशक्ति विभाग नेरवा के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग से आग्रह किया है कि उन्हें डेढ माह से चली आ रही पीने के पानी की समस्या से निज़ात दिलाएं। बावजूद इसके यदि विभाग ने कोई सुध नहीं ली तो वे अपना दुखड़ा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर के समक्ष रोने से भी गुरेज नहीं करेंगे।