शत प्रतिशत रहा डीएवी चौपाल का परीक्षा परिणाम।
शत प्रतिशत रहा डीएवी चौपाल का परीक्षा परिणाम।
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : उपमंडल के एकमात्र सीबीएसई विद्यालय डीएवी चौपाल का दसवीं कक्षा का वर्ष 2021-2022 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस मे वंशराज ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। जब कि दूसरा स्थान 83.8% अंक प्राप्त कर निधि नेहटा व प्रांशुल ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया, इसी तरह तीसरे स्थान पर तुषार चौहान रहे उन्होनें 80.6% अंक प्राप्त किए।
डीएवी स्कूल चौपाल के प्रधानाचार्य हमिंदर शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों, छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि ये विद्यालय के कर्मठ एवम् मेहनती अध्यापकों एवम् छात्रों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो सका है।
डीएवी परिवार इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करता है और ये छात्र जीवन में कड़ी मेहनत करके हमेशा आसमान कीऊंचाईयों को छुएं।