
मुख्यमंत्री से मिला चौपाल हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, जल्द सर्वे का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री से मिला चौपाल हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, जल्द सर्वे का दिया आश्वासन
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : पहली बार 1972 मे चौपाल को जनजातिय क्षेत्र घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र और बावर जौंसार की तर्ज पर चौपाल के लोग भी इस क्षेत्र को भी जनजातिय क्षेत्र का दर्जा देने के लिए प्रयास कर रहे है, इसी को लेकर 14 जुलाई को चौपाल क्षेत्र के हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सचिवालय में मिला और उनसे आग्रह किया कि चौपाल को सिरमौर और जौंसार की तर्ज पर जनजातिय का दर्जा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित हाटियों की बात को गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही सर्वे टीम को चौपाल भेज दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में चौपाल नेरवा व कुपवी की विभिन्न पंचायतों से 63 प्रधान, उप-प्रधान,बीडीसी सदस्य व जिला परिषद के अतिरिक्त नम्बरदार, जेलदार के साथ-साथ देवता विजट महाराज के भंडारी प्रदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने विधायक बलवीर सिंह वर्मा व वरिष्ठ मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए कि उन्होंने चौपाल की इस चीरलम्बित मांग को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया।
इस अवसर पर बीडीसी उपाध्यक्ष कुलदीप झगटा, केंद्रीय समिति के संरक्षक डा0 कुमार सिंह सिसोदिया, संगठन महामंत्री अमर सिंह सिंगटा, सीता राम ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक कांशी राम समटा, पूर्व प्रधान नरायण सिंह,डा0 दिनेश शर्मा, अमित सिंह चौहान, रविंद्र चंदेल, विनोद झगटा, विक्रम शर्मा, पंचायत प्रधान परम् सिंह ठाकुर, नरेंद्र झरटा, सुरेंद्र सिंह, निखिल शर्मा, संजय शर्मा, बी0आर चौहान आदि उपस्थित रहे।