
चौपाल के सरैन में महाखुंबली का आयोजन, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
चौपाल के सरैन में महाखुंबली का आयोजन, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
व्यूरों रिपोर्ट न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : उपमंडल के विजट महाराज मंदिर परिसर सरैन में एक महाखुंबली का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न भागों से 6 सौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने आप को हाटी कहते हुए सरकार से जनजातिय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की। हामल क्षेत्र के सरैन में हुई इस बैठक में केंद्रीय हाटी समुदाय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें देवता विजट महाराज के भंडारी प्रदीप कुमार शर्मा को मुख्य संरक्षक, डा0 कुमार सिंह सिसोदिया और सेवा निवृत्त प्रिंसिपल राई सिंह तंगड़ाइक को संरक्षक बनाया गया, जबकि श्याम शर्मा(खादर) को अध्यक्ष, सेवानिवृत्त शिक्षक अमर सिंह सिंगटा(नेरवा) को संगठन महामंत्री,राजेंद्र सिंह त्यागी को महासचिव, पूर्व प्रधान नरायण सिंह(चेहता) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान रंजीतसिंह(पुलबाहल), रविंद्र चंदेल(चांजू चौपाल),सोहन सिंह (नम्बरदार थरोच),बालक राम(नेवल टिक्करी), पूर्व प्रधान सुनील मैहता(झीना), को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार उप-प्रधान जुड़ू शिलाल,सुशील दफ़राइक(शाक), रविंद्र दुर्गाइक(हामल), दिनेश चौहान(बिजमल) को सचिव व सीताराम ठाकुर को कोषाध्यक्ष तथा बलवंत ठाकुर और दिनेश शर्मा(ननाहर) को सह-सचिव मनोनीत किया गया। I इसके अतिरिक्त कांशीराम समटा(जेलदार कुपवी) को मुख्य सलाहकार, आचार्य मस्तराम(नेवल),शेरसिंह(न0),मोहर सिंह(नम्बरदार), लायकराम, मंगतराम (न0) व सोमदत्त (न0), एल0एस पोटन दुला राम भिखटा(नम्बरदार) व चौपाल क्षेत्र के सभी नम्बरदारों,पंचायत प्रधानों व उप-प्रधानों को सलाहकार बनाया गया है।
उधर रिसर्च समिति में विक्रम शर्मा को कॉर्डिनेटर, डा0 कुमार सिंह सिसोदिया, डा0 दिनेश शर्मा, डा0 कुलदीप रावत, डा0 श्याम ठाकुर व डा0 प्रमोद ठाकुर रिसर्च कमेटी का सदस्य बनाया गया। कानूनी सलाहकार समिति में अधिवक्ता अमित सिंह चौहान तथा अतुल भंडारी को चुना गया है। नव-नियुक्त अध्यक्ष श्याम शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौपाल क्षेत्र को जन-जातिय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के लिए सभी दस्तावेज तैयार कर जल्दी से विधायक की रहनुमाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलगे।