नेरवा में स्वीकृत 66 केवी सब-स्टेशन निर्माण हेतू भूमि निरीक्षण के लिए पंहुची विभाग की टीम
नेरवा में स्वीकृत 66 केवी सब-स्टेशन निर्माण हेतू भूमि निरीक्षण के लिए पंहुची विभाग की टीम
व्यूरों चौपाल :निर्वाचन क्षेत्र चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा के अथक प्रयासों व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नेरूवा तहसील के “पियूंत्रा दवाडा में 66 केवीए सब-स्टेशन खोलने की अधिसूचना ज़ारी हुई। जिस से नेरवा व कुपवी की चालीस से अधिक पंचायतों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि इसको लेकर मंगलवार को शिमला से विभाग की एक टीम स्थान का निरीक्षण करने के लिए नेरूवा के दवाडा पंहुची। इतना ही नहीं जगह का निरीक्षण करने के पश्चात करने के बाद इसका कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का आश्वासन दिया।
उधर इस ऐतिहासिक विकास कार्य को करने पर भाजपा मंडल चौपाल के उपाध्यक्ष विनोद झगटा ने स्थानीय विधायक बलवीर सिंह वर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट प्रकट किया है। झगटा ने कहा कि विधायक के द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और मुख्यमंत्री की रहनुमाई में चौपाल में बहुत विकास हुआ है। छैला से लेकर कुपवी तक समान विकास कर विधायक ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनके विशाल ह्रदय में कोई एक इलाका नही संपूर्ण चौपाल निर्वाचन क्षेत्र बस्ता है। कुपवी में एसडीएम कार्यालय व कॉलेज, नेरवा में 66केवीए सब-स्टेशन के साथ- साथ हर क्षेत्र में हो रहा विकास विरोधियों के मुंह पर तमाचा है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द एक ओर चौपाल की जनता को लाष्टाधार में बन रहा 66केवीए समर्पित किया जाएगा वहीं दूसरी ओर दवाडा के 66 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास होगा।