कुपवी को मिला एसडीएम कार्यालय और कॉलेज अभी भी पूरी नहीं हुई बस स्टैंड व शौचालय की मांग
विधायक के आश्वासन के बाद भी बसस्टैंड व शौचालय समस्याओं से नही मिली निजात
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 कुपवी : मांग दूरदराज क्षेत्र कुपवी के लोगों की दशकों पुरानी कॉलेज और एसडीएम कार्यालय की मांग बेशक सीरे चढ़ गई हो लेकिन अभी भी कुपवी वासी बस स्टैंड और सार्वजनिक शौचालय जैसी सुविधा से महरूम है। कुपवी की दूरदराज 15 पंचायतों से हर दिन आने वाले सैकड़ों लोगों को आज भी बस स्टैंड और शौचालय की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शौचालय के अभाव में लोग खुले में शौच करने को मजबूर है,जिसके कारण लोगों को दिक्कत पेश आती है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी महिला वर्ग को उठानी पड़ रही है, इस बारे मे विधायक से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ भी हांसिल नही हुआ। दूसरी ओर कुपवी में दशकों पुरानी बस स्टैंड की मांग को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया, बस स्टैंड के अभाव में छोटे वाहनों व बसों को स्कूल मैदान में खड़ा किया जाता है, जिससे जहां आम जनता को मुश्किल होती है,वहीं छात्रों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त पटवारी दौलतराम पेजटा ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक के कहने पर उन्होंने बस-स्टैंड की फाइल को तैयार कर आर0एम कार्यालय नेरवा में जमा कर दिया था, काफी समय बीत जाने के बाद भी बस-स्टैंड को बनाने के लिए विभाग ने प्रयास तेज नही किए है,विभागीय उपेक्षा के चलते यह फ़ाइल कार्यालय में धूल फांक रही है। कुपवी क्षेत्र की 15 पंचायतों के हजारों लोगों ने विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि कुपवी में दशकों से चली आ रही शौचालय और बसस्टैंड की समस्या से निजात दिलाएं।