विश्व पर्यटन मानचित्र पर चौपाल अंकित करना है प्राथमिकता, क्षेत्र में पर्यटन को देंगे बढ़ावा : रजनीश किमटा
विश्व पर्यटन मानचित्र पर चौपाल अंकित करना है प्राथमिकता, क्षेत्र में पर्यटन को देंगे बढ़ावा : रजनीश किमटा
राजपूत राज त्यागी
चौपाल : चौपाल में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। निर्वाचन क्षेत्र में दर्जनों ऐसे स्थान है जिनके आगे मनाली,खजियार और नालदेहरा आदि भी फीके पड़ जाएंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा न्यूज़ लाइव7 से हुई विशेष बातचीत में कहें। उन्होंने कहा कि चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। किमटा ने जानकारी देते हुए कहा कि जून माह में वे विज़न डाक्यूमेंट पेश करेंगे,जिसमे चौपाल क्षेत्र के दिउंदर, घड़ाला, रियूनी, डूंडी माता मंदिर धबास, हालदा जुब्बड़, कालबाग, काकराधार, मुनालग,रोजनाधार, देइया, बोगधार आदि को पर्यटन की दृष्टि से उभारने का वादा किया जाएगा,ताकि यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। जिसे करने का वे आज वादा कर रहे है,यह कार्य एक दशक पूर्व हो जाना चाहिए था। इसके लिए किमटा ने पूर्व और वर्तमान में रहे प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया। चौपाल विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी चौपाल में पर्यटन को उभारने और उसे विकसित करने हेतू विधानसभा के भीतर और बाहर कभी आवाज नही उठाई है। लेकिन चौपाल क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए किमटा ने कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां का पहला कार्य होगा विश्व पर्यटन मानचित्र पर चौपाल को अंकित करवाना, ताकि यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके।