25-26 अप्रैल को धबास में बिशू मेले का आयोजन
25-26 अप्रैल को धबास में बिशू मेले का आयोजन
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : सदियों से हामल क्षेत्र के केंद्र बिंदू व विजट महाराज के चरणों में स्थित डूंडी माता मंदिर की पावन धरा धबास में मनाए जाने वाले “बिशू” मेले का आयोजन 25 और 26 अप्रैल को किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। बता दें कि धबास में बिशू मेले का आयोजन हर तीसरे वर्ष देवता विजट महाराज,हामलेश्वर देवता व डूंडी माता की जातर के रूप में किया जाता है। इस मेले का मुख्य आकर्षण पांडव काल से चला आ रहा तीर कमान का”ठोडा” खेल होता है। यह खेल दो दलों के बीच खेला जाता है। ठोडा खेलने वाले इन दलों को स्थानीय भाषा मे शाठी और पाशी कहते है। मान्यता है कि इनका सम्बंध कौरव और पांडव से है। शाठी कौरव व पाशी पांडव के वंशज माने जाते है।
धबास में तीसरे वर्ष होने वाले इस मेले में ठोडा दलों को आमंत्रित किया जाता है। बता दें कि इस वर्ष भी मेले में राजगढ़ के ठोडा दल छिबराल व शिमला जिला के मतयाँलडू को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 व 26 अप्रैल(सोमवार तथा मंगलवार) को यह खेल ठीक 12 बजे शुरू हो जाएगा। गौर रहे कि कोरोना महामारी के चलते 2020 में मेले का आयोजन नही हो पाया था। पांच वर्षों के बाद इस साल मेले का आयोजन किया जा रहा है। यही वजह है कि इस वर्ष मेले में काफी भीड़ जुटने की संभावना है। धबास बिशू का आयोजन विशेष रूप से हामल की स्थानीय बिरादरी ठूंडू के द्वारा किया जाता है।