पूरी हुई जनता की दशकों पुरानी मांग,कुपवी में एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने संभाला कार्यभार
पूरी हुई जनता की दशकों पुरानी मांग,कुपवी में एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने संभाला कार्यभार
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 कुपवी : निर्वाचन क्षेत्र चौपाल के कुपवी की पंद्रह पंचायतों की जनता के लिए बड़े हर्ष और गर्व की बात है कि कुपवी में सालों के लंबे इंतज़ार के बाद चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा के अथक प्रयासों व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशिर्वाद से कुपवी में आज उप-मंडलाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ हो गया। कुपवी में शुक्रवार को उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) चेत सिंह ने पदभार संभाला।
इतना ही नही उपमंडल कार्यालय का शुभारंभ होते ही चेहता और चांदना परगने की जनता के आवश्यक कार्यों और समस्याओं का निवारण किया। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 नवंबर को कुपवी प्रवास के दौरान क्षेत्र की 15 पंचायतों के हजारों लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए कुपवी में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी,जिसे आखिर अमलीजामा पहनाया जा चुका है।
उधर इस अभुतपूर्व विकास कार्य के लिए पंचायत समिति अध्यक्ष श्याम पंवार , समाजसेवी बलदेव समटा, केदार रावत,उपाध्यक्ष पंचायत समिति परमानंद तेगटा, रति राम चौहान, श्याम धीरटा, उपाध्यक्ष भाजपा मंडल चौपाल सुखराम शर्मा , पदम देव शर्मा , सुमन चौहान, अमरा शर्मा, बबिता शर्मा, सविता रावत, सुरेंद्रा पटीयाल, मान सिंह ठाकुर, देवी राम शर्मा, गोविंद चौहान, विक्रम चौहान, मस्त राम रावत, मोहर सिंह पचनाईक सहित पंद्रह पंचायतों के सैंकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधानसभा क्षेत्र चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा का आभार जताया है।