♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिक्षा विभाग में मल्टीटास्क वर्कर भर्ती, 13 से 27 अप्रैल तक चौपाल, नेरवा प्रारंभिक शक्षा खंड कार्यालय में कर सकेगें आवेदन

शिक्षा विभाग में मल्टीटास्क वर्कर भर्ती, 13 से 27 अप्रैल तक चौपाल, नेरवा प्रारंभिक शक्षा खंड कार्यालय में कर सकेगें आवेदन

चौपाल : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टीटास्क वर्कर की भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने स्कूलों में मल्टीटास्क वर्कर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस कड़ी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चौपाल व खंड शिक्षा अधिकारी नेरवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन जमा करवा सकते है, निर्धारित तिथि के बाद आवेदन नही लिए जाएंगे। प्रार्थी की आयु 18 वर्ष 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इतना ही नहीं आवेदन के साथ सलंग्न किए जाने वाले दस्तावेज स्वप्रमाणित होंगे। दूरी प्रमाण पत्र सम्बंधित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया हो, इसके साथ साथ जन्मतिथि, आयु प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र, विधवा, अनाथ, दिव्यांग प्रमाण पत्र,ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब, दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र, पाठशाला हेतू भूमि दान, “भूमि दान” प्रमाण पत्र, पति द्वारा परित्यागता नारी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे सम्बंध रखता हो प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी, गैर सरकारी में कोई न हो का प्रमाण पत्र आदि शामिल है। उपरोक्त शिक्षा खंड के जिन स्कूलों में मल्टीटास्क के पद भरे जाने है उसकी सूची निम्न प्रकार से है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौपाल राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकिया, राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवत, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जढ़ाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमड़ा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिजड़ राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेवरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लालपानी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला नागन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोड़ना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरी , राजकीय प्राथमिक पाठशाला देलमु, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ननाहर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बौठ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शापड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला झोकड, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुनालग , राजकीय प्राथमिक पाठशाला टंडाई, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बीजाड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मड़ावग, राजकीय प्रारंभिक पाठशाला केलवी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धबास, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कूहल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चाडच, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिलान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बदलावग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खगना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बमटा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुब्बड़, राजकीय प्रारंभिक पाठशाला षंगडोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थूथ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोलानू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छिपटी खगना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहर चौकी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशाह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूपाड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिकरी, माध्यमिक पाठशाला अंतरावली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगाहर चौकी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला थुंदल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला रुपाड़ी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला फलौना, इसके अतिरिक्त ने रवा शिक्षा खंड में प्रारंभिक पाठशाला रानवी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटी, गुम्मा, चैंजन, टेलर अजीतपुर, बावी ,पोड़न,सुनारली, रोहाना, बोहर, टिकरी(केदी) धनन्त, दाची, फ़ावला, रुसलाह नेवटी, रिंजट, बजाह, खुढ़ोग, शटल, थीथरावली, खुरवी, सोयल, हीराह, शामठा, कयारला बानी, सरेंन, जलारा, केदी, शवाला, बांदुर, बटेरा, भरटों, भाटगड़, छाछड़, दियांल्डी,घाला, हलाऊ, झांडवा, केड़ग, कोटागन,लच्छोग, पौड़िया,हड़ेउ, माध्यमिक पाठशाला मधाना, खुरोग,बजाह, आर, बानी, शवाला, कोटी कयारनु, बोहराड़ घाला, सोबल, शटल और थियारा शामिल है इसके अतिरिक्त रिक्त पदों की सूचना संबंधित पाठशाला और संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर भी लगाई जा चुकी है।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000