
कुमारसैन के कांगल में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायल
कुमारसैन के कांगल में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायलव्यूरों न्यूज़ लाइव 7 कुमारसैन : शिमला जिला के अंतर्गत कुमारसैन के कांगल में बुधवार देर रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी,जिस से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कांगल के निकट थानूनाला में एक कार एच0पी- 06ए-3041अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कांगल पंचायत की प्रधान कृतिका नेगी ने पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद कुमारसैन थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में जान गंवा चुके व्यक्ति की पहचान नरेश वर्मा(51वर्ष) पुत्र तुलाराम गांव दासवीधार डाकघर कांगल तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है, जबकि भावना (38) व उसका पुत्र लुभांश (15) दुर्घटना में घायल हो गए। मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रशेखर ने की है।