आज (मंगलवार)को होने वाले शटडाउन को किया स्थगित
आज (मंगलवार)को होने वाले शटडाउन को किया स्थगित
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : हुल्ली से झिकनी पुल आ रही मुख्यविद्युत लाईन पर आज मंगलवार को होने वाले शटडाउन को (Shutdown) कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह शटडाउन टावर लाईन विभाग द्वारा बाद में किया जाएगा। बता दें कि सैंज से लास्टा धार चौपाल के लिए निर्माणाधीन 66 के वी॰ विद्युत लाईन के टावर नं॰ 5, 6 और 7 पर तारों को बिछाने के कार्य के चलते यह शटडाउन प्रस्तावित था। जिसे स्थगित किए जाने की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल ने दी।