
चौपाल पुलिस को बड़ी कामयाबी, 540 प्रतिबंधित दवा की शीशियों के साथ दो गिरफ्तार
चौपाल पुलिस को बड़ी कामयाबी, 540 प्रतिबंधित दवा की शीशियों के साथ दो गिरफ्तार
न्यूज़ लाइव 7 कुपवी : नशे पर नकेल कसते हुए पुलिस ने जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में नशे की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 540 प्रतिबंधित दवा कोडीन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राम लाल (28) पुत्र बालकराम गांव भालू, रामानंद (29) पुत्र कुंबिया गांव जुड़ू तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक गाड़ी न0 एचपी 08ए-3539 से तराहां से कुपवी की ओर आ रहे थे कि पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी पर गाड़ी से नशे की खेप के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस नाकाबंदी में थाना प्रभारी कुपवी राम गोपाल,एएसआई संत राम, एचसी गोविंद आदि शामिल रहे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। इस के साथ साथ उन्होंने कहा कि नशे से जुड़े लोगों को बख्शा नही जाएगा।