66 केवी टावर लाइन में कार्य के चलते रविवार और मंगलवार को नेरवा,चौपाल में बाधित रहेगी बिजली
66 केवी टावर लाइन में कार्य के चलते रविवार और मंगलवार को नेरवा,चौपाल में बाधित रहेगी बिजली
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 नेरवा : चौपाल के लिएन निर्माणाधीन 66 केवी सब स्टेशन की लाइन के टावर संख्या पांच,छह तथा सात पर तारें बिछाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते इन टावरों के नजदीक अथवा नीचे से गुजर रही हुली से आने वाली 22 केवी लाइन पर रविवार व मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल चंद्रसेन ने चौपाल,नेरवा के समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।