सुरेंद्रा चौहान को आम आदमी पार्टी चौपाल महिला विंग अध्यक्षा की कमान,हाल ही में थामा पार्टी का दामन”
सुरेंद्रा चौहान को आम आदमी पार्टी चौपाल महिला विंग अध्यक्षा की कमान,हाल ही में थामा पार्टी का दामन”
राजेंद्र सिंह त्यागी
चौपाल : पंजाब विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में दबिश देना शुरू कर दिया है। हिमाचल में “आप” का दामन थामने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को चौपाल के मालत वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी सुरेंद्रा देवी ने भी आम आदमी पार्टी का केवल दामन ही नही थामा, बल्कि सदस्यता भी ग्रहण की। जानकारी के अनुसार सुरेंद्रा देवी तहसील नेरवा की बिजमल पंचायत की रहने वाली है।
आम आदमी पार्टी के चौपाल विधानसभा अध्यक्ष उदय सिंघटा ने कहा कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुई सुरेंद्रा देवी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी चौपाल महिला विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सिंघटा ने कहा कि उनकी रहनुमाई में चौपाल में “आप” और मजबूत होगी। उधर सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व फायर ब्रांड नेता मुनीष ठाकुर ने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। जिसमे चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के कुपवी से बीडीसी सदस्य जयलाल शर्मा व पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव गौरव बंचाइक शामिल है।
उधर “आप” में शामिल हुई सुरेंद्रा देवी ने कहा कि केवल मात्र चौपाल का ही नही पूरे प्रदेश का भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है, दोनों ही राजनीतिक दलों ने आम जनता के हितों की अनदेखी की है, जिसके चलते लोग तीसरे विकल्प की तलाश कर रहे थे, जो आम आदमी पार्टी के रूप में मिल चुका है, उन्होंने कहा कि वे चौपाल में पार्टी को मजबूत करने के लिए हर वक्त तत्पर रहेंगे।