पुलबाहल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त,युवक की मौत
पुलबाहल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त,युवक की मौत
विजेंद्र चौहान : उपमंडल चौपाल के पुलबाहल में वीरवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार(34) पुत्र सीताराम गांव चियोग डा0 जोड़ना, पुलबाहल से अपनी गाड़ी मैगनेट HP-08A -5539 कार से जोड़ना से पुलबाहल की ओर जा रहे थे कि शिल्ली नामक स्थान के पास अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण गाड़ी लगभग 4 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलबाहल से पुलिस के जवान और ग्रामीण मौके पर पंहुचे तथा शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला। सड़क हादसे में हुई युवक की दर्दनाक मौत से परगना पुलबाहल में शोक की लहर दौड़ गई।