नेरवा में शुक्रवार को चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के 126 क्रिकेट क्लबों को किटें वितरित
नेरवा में शुक्रवार को चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के 126 क्रिकेट क्लबों को किटें वितरित करेंगे प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा
प्रदेश कांग्रेस महासचिव व चौपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीश किमटा द्वारा चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्टर्ड 126 क्रिकेट क्लबों को शुक्रवार को नेरवा के कवर कंपलेक्स में किटें वितरित की जाएगी। यह जानकारी चौपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता ने दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में तेजी से फैल रहे नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पहल को अंजाम दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन क्रिकेट क्लबों के अलावा भी यदि कोई चौपाल निर्वाचन क्षेत्र का अन्य पंजीकृत क्लब है,जिसकी जानकारी उन तक नहीं पहुंची है तो वह भी इन कीटों को हांसिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आने वाले समय में निर्वाचन क्षेत्र में कबड्डी और वॉलीबॉल के खिलाड़ीयों को भी इस तरह की किटें व खेल से सबंधित अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। किट वितरण कार्यक्रम शुक्रवार सुबह ठीक 11बजे कंवर कंपलेक्स नेरवा में आरंभ हो जाएगा।