नेरवा के केदी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत स्थानीय पंचायत प्रधान ने की पुल लगवाने की मांग
नेरवा के केदी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत स्थानीय पंचायत प्रधान ने की पुल लगवाने की मांग
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : तहसील नेरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदी के पुजारली गांव में दोपहर बाद एक चार वर्षीय नेपाली मूल के बच्चे की नाले में डूब जाने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र दीपक अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक पैर फिसलने के कारण छावनी नामक स्थान पर नाले में जा गिरा। जिससे नाले के पानी में डूबने से वह बेहोश हो गया,बेहोशी की हालत में उसे सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 5 हजार फौरी राहत दी गई।
ग्राम पंचायत केदी की प्रधान रीतू राठौर ने कहा कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है,वहां पर पुल लगाने की मांग वे सरकार से काफी समय से कर रहे है। बावजूद इसके उन्होंने मनरेगा के तहत पुल की शेल्फ भेज दी है, बहुत जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।