
उपमंडल की ननाहर पंचायत के मनोज कुमार ने पास की “यूजीसी नेट” की परीक्षा
उपमंडल की ननाहर पंचायत के मनोज कुमार ने पास की “यूजीसी नेट” की परीक्षा
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : वर्ष 2021 में ली गई “यूजीसी नेट” परीक्षा का परिणाम 19 फरवरी को घोषित किया गया। जिसमें चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत ननाहर के चिउना बदलावग के छात्र मनोज कुमार ने संगीत विषय में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है। मनोज कुमार की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू, कॉलेज की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय कॉलेज चौड़ा मैदान शिमला से व एम0ए हिमाचल विश्वविद्यालय से की है। इतना ही नहीं उन्होंने एमफिल भी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से की है और वर्तमान में संगीत विषय में पीएचडी भी इसी विश्वविद्यालय से पूरी कर रहे हैं। मनोज कुमार ने पढ़ाई के साथ साथ संगीत में भी अनेक उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें कॉलेज में 3 वर्ष म्यूजिक वोकल में प्रथम स्थान हासिल किया, इसके बाद 2010 में “आवाज पहाड़ा री” के विजेता रहे। विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान हासिल किया। वे हिमाचल के सभी बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं मनोज कुमार साधारण परिवार से संबंध रखते हैं, इनके माता-पिता कृषक है। उधर मनोज कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।