झिकनीपुल नेवटी सड़क मार्ग पर लिंगाह के समीप एक माह पूर्व खिसकी चट्टानें दे रही हादसों को न्यौता
झिकनीपुल नेवटी सड़क मार्ग पर लिंगाह के समीप एक माह पूर्व खिसकी चट्टानें दे रही हादसों को न्यौता
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 चौपाल :नेरवा से झिकनीपुल पुल की ओर जाने वाली बसों में सफर करना खतरे से खाली नहीं है। जानकारी के अनुसार इस सड़क मार्ग पर लिंगाह गांव के समीप एक माह पूर्व भूस्खलन के कारण चट्टाने खिसक कर सड़क किनारे आ चुकी है, जिसके कारण पहले से ही संकरी यह सड़क और संकरी हो गई है लेकिन लोक निर्माण विभाग का इस अभी तक कोई ध्यान नहीं है। चालक जान जोखिम में डालकर इस सड़क मार्ग पर बसें चला रहे हैं। स्थानीय निवासी वरदान सिंह ने बताया कि यहां कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। भमराड से झिकनीपुल तक लोक निर्माण विभाग की सड़क पर भी बर्फबारी से जगह-जगह स्लिप आ चुके हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क की हालत सुधारने की लोक निर्माण विभाग से मांग की है। उधर इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नेरवा जे0 एल कांटा ने कहा कि सड़क की हालत को जल्दी से सुधार दिया जाएगा।