
शिक्षा नहीं भ्रष्टाचार का अड्डा बना 18 वर्ष पूर्व कुपवी में खुला गुरुकुल
शिक्षा नहीं भ्रष्टाचार का अड्डा बना 18 वर्ष पूर्व कुपवी में खुला गुरुकुल
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 : चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके देश के भविष्य को तराशने के लिए एक गुरुकुल की स्थापना की गई मगर बीते 18 वर्षों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित इस भवन में कुदरत जंगल उगा रही है और सरकारी तंत्र कुंभकरण निद्रा में सोया हुआ है जनता की गाढ़ी कमाई से सरकार जो टैक्स वसूलती है उसको भ्रष्टाचारी नेता व अधिकारी कैसे सफाचट कर जाते हैं इसकी गवाही शिमला जिला के चौपाल विधानसभा के कुपवी क्षेत्र में निर्मित गुरुकुल का यह भवन दे रहा है। वर्ष 2004 में करीब 22 लाख खर्च कर बनाए गए इस भवन में देश के भविष्य को तराशने का काम किया जाना था, जिसमें बीते 18 वर्षों से कुदरत अपना जंगल उग आ रही है । इस भवन की खिड़कियां दरवाजे छत और गुरुकुल का हर एक कोना अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। क्षेत्र के स्थानीय युवा दिनेश कुमार व सुरेंद्र बस्ताइक ने कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण डेढ़ दशक पूर्व खुला यह गुरुकुल खंडहर बन चुका है। समाज सेवी संस्था शार्प के युवाओं ने कहा कि गुरुकुल का भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक बार भी किसी उपयोग में नहीं लाया गया है। राजधानी शिमला से करीब दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुर्गम क्षेत्र के लोगों ने सरकार से गुरुकुल की मरम्मत करके इस में लाइब्रेरी खोलने की मांग की है ताकि क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके।