चौपाल की अक्षी प्रियदर्शी ने पास की UGC-Net की परीक्षा
चौपाल की अक्षी प्रियदर्शी ने पास की UGC-Net की परीक्षा
व्यूरो, न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : वर्ष 2021 की NTA-UGC-Net का परीक्षा परिणाम काफी समय तक लंबित रहने के बाद 19 फरवरी को आखिर घोषित हो गया,जिसमे चौपाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत झीना की रहने वाली अक्षी प्रियदर्शी ने अंग्रेजी विषय मे 96.06 फीसदी अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण कर चौपाल का नाम रोशन किया है। बता दें कि अक्षी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल से शुरू हुई, बीए की डिग्री सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजोली से व अंग्रेजी विषय मे एमए की डिग्री IGNOU से प्राप्त की, इस छात्रा ने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा उतीर्ण की है। इनकी माता सीमा प्रकाश अध्यापिका व पिता ओमप्रकाश इंजीनियर है। अक्षी का कहना है कि वह जल्द ही अंग्रेजी विषय मे पीएचडी करने वाली है। छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता,छोटी बहन व अपने शिक्षकों को दिया है।